जालंधरः धरना दे रहे छात्र नेताओं की पुलिस ने की पिटाई, देखें वीडियो

जालंधरः धरना दे रहे छात्र नेताओं की पुलिस ने की पिटाई, देखें वीडियो

जालंधर,वरुण/हर्षः बीएसएफ चौक पर आज SC स्टूडेंट्स द्वारा सरकार के खिलाफ धरना देने का ऐलान किया गया। इस दौरान भारी संख्य में छात्र वहां पर एकत्रित हुए। दरअसल, स्कॉलरशिप के पैसे अभी तक ना मिलने पर छात्रों का गुस्सा भड़क उठा था। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस धरना दे रहे छात्र नेताओं नवदीप दकोहा, विशाल नूसी, कमलजीत कुमार और 6 से 7 लड़कियों को उठा कर ले गई। छात्राओं का आरोप है कि उनके मोबाइल तक छीन लिए गए। पुलिस ने छात्र नेताओं को हिरासत में लेने पहले डंडों और थप्पड़ों से पीटा।

इसकी घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस कैसे छात्राओं की पिटाई कर रही है। जिसके बाद पुलिस ने वहां से छात्र-छात्राएं को खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ छात्राओं को थाना बारादरी की पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद सभी छात्र थाना बारादरी पहुंच गए। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व विधायक पवन टीनू भी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां विधायक ने कुछ छात्राओं के साथ थाना बारादारी के पुलिस अधिकारियों से बात की। इस बातचीत दौरान थाना बारादरी की पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए और विधायक के साथ मुद्दे पर बात करने लगे।

भड़के छात्राओं का कहना है कि आज उनका एग्जाम भी है। ऐसे में अगर पुलिस उनके साथ धक्का कर हिरासत में ले लेगी तो वह एग्जाम कैसे दे पाएंगे। दूसरी ओर सरकार की ओऱ से अभी तक स्कॉलरशिप के पैसे नहीं मिल रहे। जिसके रोष में आज वह धरना देने के लिए सविंधान चौक आए थे। हालांकि पूर्व विधायक ने छात्राओं को आश्वसन दिया कि उन्हें पूरा इंसाफ दिलवाया जाएगा। छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनके एससी स्कॉलरशिप के पैसे जारी नहीं करती, तब तक अनिश्चितकाल के लिए धरना लगाया जाएगा।