जालंधरः PPR मार्केट को लेकर एक्शन में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा, दिए ये आदेश

जालंधरः PPR मार्केट को लेकर एक्शन में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा, दिए ये आदेश

जालंधर, ENS: महानगर में नए पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा लगातार  सख्त एक्शन ले रहे है। वहीं अब पुलिस कमिश्नर ने एक ओर सख्त फैसला लिया है। दरअसल, आए दिन विवादों में रही PPR मार्केट में अब रेस्टोरेंट के बाहर बैठाकर शराब पिलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर-7 के एसएचओ मुकेश कुमार ने पीपीआर मार्केट के रेस्टोरेंट मालिकों और अन्य दुकानदारों से मीटिंग भी की गई है। जहां उन्होंने प्रमुख्ता से इसका आग्रह किया कि रेस्टोरेंट के बाहर शराब न पिलाएं, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

थाना डिवीजन नंबर-7 के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा एरिया में हुड़दंगों पर कंट्रोल करने के लिए ये फैसला लिया गया है। क्योंकि पीपीआर मार्केट में बीते दिनों शराब पी कर हुड़दंग करने के काफी मामले सामने आए हैं। जिसके चलते सीपी द्वारा ये आदेश दिए गए। वहीं मार्केट में पीसीआर और ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग को भी बढ़ा दिया जाएगा। जिससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कंट्रोल में रहे। बता दें पीपीआर मार्केट शहर की एक ऐसी मार्केट हैं, जहां पर शहर के प्रमुख लोग परिवार के साथ घूमने और खाना खाने के लिए निकलते हैं। वहीं कुछ हुड़दंगों द्वारा माहौल को खराब करने के मामले सामने आ रहे थे, जिसके चलते पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी किए है।