जालंधरः PPR मार्किट मामला, आप नेता संदीप वर्मा के बाद बंटी को पुलिस ने किया केस में नामजद 

जालंधरः PPR मार्किट मामला, आप नेता संदीप वर्मा के बाद बंटी को पुलिस ने किया केस में नामजद 

इससे पहले आप नेता के रिश्तेदार और उसके साथियों पर हुई थी FIR दर्ज

जालंधर, ENS: PPR मार्किट में कुछ दिन पहले आप पार्टी के नेताओं में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया था। वही इस मामले को लेकर पुलिस ने आप पार्टी के पूर्व पार्षद के रिश्तेदार संदीप वर्मा, पंकज वर्मा, सुनील वर्मा सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में रमन बंटी पर को पुलिस ने केस में नामजद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना 7 के प्रभारी मुकेश ने बताया कि संदीप वर्मा ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसकी जांच कर दूसरे पक्ष के बयानों पर रमन बंटी को भी केस में नामजद कर लिया गया है।

रमन बंटी ने एक वीडियो वायरल करके आप पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ करवाई की मांग की थी। वायरल वीडियो में रमन बंटी का आरोप था कि उस पर आप नेताओं ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। बंटी के नाक से खून भी बह रहा था। लेकिन रमन बंटी ने इलाज करवाने की बजाय वीडियो जारी कर उक्त नेताओं के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। इस दौरान रमन बंटी ने एडवोकेट संदीप वर्मा व अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में उस पर हमला किया गया।

इस दौरान बंटी ने Chick N Fish (महफिल) के दुकानदार पर बिना लाइसेंस की दारू पिलाने के लिए आरोप लगाए। वायरल वीडियो में बंटी ने कहा कि था कि उक्त पूर्व पार्षद सहित अन्य हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर आई-20 गाड़ी नंबर पीबी 08 बी एन 0354 वहीं पर छोड़कर चले गए। इस मामले को लेकर अब पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि संदीप वर्मा और उनका परिवार आप पार्टी से पहले कांग्रेस में शामिल था। गत वर्ष हुए लोक सभा चुनाव में उन्होंने आप का दमन थामा था।