जालंधरः सीएम भगवंत मान के ट्वीट के बाद किसानों का पलटवार, देखें वीडियो

जालंधरः सीएम भगवंत मान के ट्वीट के बाद किसानों का पलटवार, देखें वीडियो

जालंधर,ENS: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर किसान यूनियन पर बड़ा हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि  हुए कहा कि अगर किसानों का रवैया यही रहा तो यूनियन वालों को धरना देने के लिए लोग नहीं मिलेंगे। वहीं सीएम मान के इस ट्वीट के बाद किसानों ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ठीक है सीएम साहिब पंजाब के मालिक है, वह कुछ भी कह सकते है। इस दौरान किसानों ने कहा कि सीएम मान ने 3 माह पहले ट्वीट कर कहा था कि वह सड़कों पर धरने ना लगाए।

इस दौरान ट्वीट में उन्होंने कहा था कि किसान मंत्रियों के घरों का घेराव कर सकते है। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि उन्होंने कई मंत्रियों के घरों का घेराव भी किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। वहीं किसान नेता ने कहा कि आज जब सीएम मान उनके साथ मीटिंग करना चाहते है तो वह किसान जत्थेबंदियों को लेटर जारी करें। जिसके बाद किसान जत्थेबंदिया भी बैठक मीटिंग में इस मसले का हल निकालें। उन्होंने कहा कि किसान जत्थेबंदिया पहले ही इस मामले को मीटिंग करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि हम सड़कों पर आने के तैयार नहीं है, उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया गया है। इस दौरान किसान नेता ने कहा कि सीएम मान के पास दूसरे राज्यों में चुनावों के लिए वयस्त है, जिसके कारण उन्हें समय नहीं मिल रहा है। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में शूगर मिल बढ़िया तरीके से चल रही है। वहीं पंजाब सरकार की भी शूगर मिल चलाने की जिम्मेवारी बनती है। इस दौरान रेलवे ट्रैक को आज के दिन के लिए टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आज किसानों की मीटिंग में कोई नतीजा नहीं निकलता तो कल सुबह 10 बजे रेलवे ट्रैक भी रोके जाएंगे।