जालंधरः रेलवे स्टेशन पर भारत बंद का असर, देखें Live

जालंधरः रेलवे स्टेशन पर भारत बंद का असर, देखें Live

जालंधर, ENS: किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं किसानों के भारत बंद के कॉल का असर रेलवे स्टेशन पर देखने को नहीं मिला है। जालंधर रेलवे स्टेशन पर रोजाना की तरह स्टेशन से ट्रेनें रवाना हो रही है। वहीं रेलवे विभाग ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बंद का कोई असर नहीं है। ऐसे में लोगों के पैनिक ना होने की अपील की गई है। वहीं किसानों के बंद का असर सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। हालांकि जालंधर में टैक्सी और ऑटो यूनियन ने भी 16 फरवरी को यातायात बंद रखने का एलान किया है। उन्होंने बताया कि वे भी किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। इस बंद का असर राजधानी दिल्ली में कम देखने को मिलेगा, क्योंकि यहां 700 बाजार और औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे।