जालंधरः नशे में धुत ट्रक चालक ने कार को मारी टक्कर, देखें वीडियो 

जालंधरः नशे में धुत ट्रक चालक ने कार को मारी टक्कर, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: सतोखपुरा के रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास देर रात नशे में धुत ट्रक चालक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में सवार एक महिला घायल हो गई। हादसे के दौरान नशे में धुत ट्रक चालक कुछ सही से बोल भी नहीं पा रहा था। इस दौरान लोगों ने ट्रक में से बीयर और शराब की बोतल भी बरामद की। घटना को लेकर लोगों ने ट्रक चालक की जमकर छित्तर परेड की। इस दौरान लोगों ने ट्रक चालक के मालिकों को कई बार फोन किया, लेकिन ना तो उन्होंने फोन उठाया और ना ही वह घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद काफी देर तक हंगामा होने के बाद घटना संबंधी थाना रामा मंडी की पुलिस को सूचना दी गई। 

गलत दिशा से आकर ट्रक चालक ने कार को मारी टक्कर

वहीं दूसरी तरफ ट्रक ड्राइवर दीपक कुमार निवासी संतोखपुरा ने बताया कि उसने ज्यादा नशा नहीं किया है सिर्फ एक बीयर पी हुई है। जबकि कार चालक मोहित धीर निवासी लबां पिंड चौक ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बर्गर खाने के लिए जा रहा था और जब वह संतोखपुरा रोड के पास पहुंचा तो किशनपुरा साइड से आ रहा ट्रक इतनी स्पीड से आ रहा था कि देखते ही देखते वह अपनी साइट से गलत साइड की तरफ आ गया और उसकी कार में ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण बीच सड़क में रूक गई। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद जब उसने ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकला तो नशे में धुत्त ड्राइवर माफ़ी मांगने लगा और कहने लगा कि उसे छोड़ दिया जाए लेकिन लोगों ने उसकी नहीं सुनी और घटना के सम्बंधी पुलिस को सूचित किया।

बिजली के पोल के कारण कार सवार परिवार का हुआ बचाव 

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक के नशे में धुत होने के कारण उससे ट्रक अनियंत्रित हो गया। जिसके कारण ट्रक चालक ने फ़िल्मी स्टाइल की तरह गलत दिशा में जाकर कार में टक्कर मार दी। लोगों के बताया कि ट्रक इतनी स्पीड से था कि उससे तब भी कंट्रोल ना हुआ और वह बिजली के पोल से जा टकराकर रुक गया। लोगों का कहना है कि अगर ट्रक बिजली के पोल से टकराकर ना रूकता तो सड़क किनारे निकल रहे लोगों वह अपनी चपेट में ले सकता था। जिसके कारण बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक ने बताया कि उसने पक्का बाग से प्लाई ट्रक में लोड की है और वह आगरा जा रहा है। लेकिन नशे की हालत में भी जनता से निकलते निकलते कई लोगों को अपनी घटना का शिकार बना लेता। काफी देर तक हंगामा होने के बाद थाना रामा मंडी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों गाड़ियों सहित गाड़ी के मालिकों के अपने साथ थाने ले गई।