जालंधरः माडल टाउन गुरुद्वारा में कुर्सियों की तोड़फोड़ को लेकर डीजीपी ने कमिशनर को दिए आदेश 

जालंधरः माडल टाउन गुरुद्वारा में कुर्सियों की तोड़फोड़ को लेकर डीजीपी ने कमिशनर को दिए आदेश 

चंडीगढ़: माडल गुरुद्वारा में कुर्सियों की तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले में डीजीपी गौरव यादव ने जालंधर के पुलिस कमिश्नर को आदेश जारी कर दिए है। डीजीपी गौरव यादव ने इस घटना को लेकर पुलिस कमिश्नर को कानून के अनुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर अमृतपाल सिंह कानून को हाथ में लेता है तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।

वहीं तरनतारन मामले को लेकर डीजीपी ने कहा कि पुलिस थाने पर राकेट से हमला करने के संदर्भ में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिल चुकी हैं। उन्होंने पुलिस थानों की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए हैं। थानों में कर्मचारियों की गिनती बढ़ाई गई है। इसी तरह से थानों की बाऊंड्री वॉल को ऊंचा किया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है।