जालंधरः युवकों पर खौलता तेल डालने और पैसे वसूलने के मामले में 2 गिरफ्तार, टीटू फरार, देखें वीडियो

जालंधरः युवकों पर खौलता तेल डालने और पैसे वसूलने के मामले में 2 गिरफ्तार, टीटू फरार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: थाना रामामंडी की पुलिस ने मोमोस की रेहड़ी पर युवकों के ऊपर खौलता तेल और पैसे मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हीरा लाल पुत्र जीत राम निवासी मकान नंबर 34 एकता नगर चौगिटी और सरबजीत सिंह उर्फ बल्लू पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मकान नंबर 447 मोहल्ला वाल्मीकि चौगिटी के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि एसआई अरुण कुमार और उनकी टीम ने उक्त आरोपियों को चौगिटी के श्मशानघाट के नजदीक से गिरफ्तार किया है।

पीड़ित ओम प्रकाश पुत्र राम सवरूप निवासी गुरजिंदर सिंह का वेहड़ा ने शिकायत दी थी कि उसके लड़के करण और साले धर्मवीर 29 जून को शाम 5 बजे बर्गर की रेहड़ी पर मौजूद थे। तभी आरोपी हीरा, सरबजीत और टीटू ने आकर ग्राहकों से मारपीट की ओर ओम प्रकाश से पैसों की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपियों ने उन पर गर्म तेल डाल दिया।

जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। पुलिस ने ओम प्रकाश की शिकायत पर मुकद्दमा नंबर 191 आईपीसी की धारा 326 ए, 323, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। इस मामले में आरोपियों के तीसरे साथी टीटू की तालाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति ने मीडिया को जानकारी देते हुए टीटू नामक व्यक्ति पर हफ्ता वसूली का आरोप लगाया है। व्यक्ति का कहना है कि चौगिटी के पास टीटू नामक व्यक्ति 500 रुपए हफ्ता वसूली करता है।