जालंधर लोकसभा उपचुनावः कांग्रेस उम्मीदवार के बाद भाजपा प्रधान ने चुनाव आयोग और DGP से की शिकायत

जालंधर लोकसभा उपचुनावः कांग्रेस उम्मीदवार के बाद भाजपा प्रधान ने चुनाव आयोग और DGP से की शिकायत

जालंधर/वरुणः लोकसभाग उपचुनाव को लेकर दोपहर 3 बजे तक 41 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं आप कार्यकर्ताओं के बाहरी लोगों के बूथ पर बैठने के मामले को लेकर भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा ने डीजीपी गौरव यादव से शिकायत की है। भाजपा प्रधान ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। इस दौरान उन्होंने बाहरी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार ने भी चुनाव आयोग से बाहरी लोगों के बूथ पर बैठने को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने पुलिस को निर्देश जारी किए कि बाहरी लोगों को वहां जाने की अपील करें।

लेकिन इसके बावजूद अभी भी बाहरी लोगों के बूथ पर बैठने को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है। बता दें कि दोपहर 3 बजे तक आदमपुर 41.4, जालंधर कैंट 38, जालंधर सेंट्रल 36.3, जालंधर नार्थ 43, जालंधर वेस्ट 43.8, करतारपुर 44.2, नकोदर 42, फिल्लौर 43, शाहकोट 42.9, आदमपुर 41.4 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।