जालंधर: अवैध खनन करने पर 2 कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज

जालंधर: अवैध खनन करने पर 2 कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज

जालंधर (ENS): कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अवैध खनन पर दो कंपनियों पर मामला दर्ज करने की खबर है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा  ने बताया कि पुलिस को गांव बांबीवाल में अवैध खनन की शिकायत मिली थी। जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो दो पोकलेन मशीनें, दो टिपर ट्रक, दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली और 7 लोग गहरी खुदाई में लगे हुए थे। पुलिस ने  जीएन माइनिंग कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। 

इसी तरह सदर पुलिस ने गांव दिवाली में एक अन्य शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कृष्णा कोऑपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड की मशीनरी खुदाई करने में लगी हुई थी। पुलिस ने माइनिंग इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह की लिखित शिकायत पर जीएन माइनिंग कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।  पुलिस ने दोनों एफआईआर पंजाब माइंस एंड मिनरल्स डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट 1957 की धारा 21 के तहत दर्ज की गई हैं। सीपी स्वपन शर्मा ने कहा कि शहर में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।