जालंधरः नशा तस्कर और बांछित भगोड़ा गिरफ्तार

जालंधरः नशा तस्कर और बांछित भगोड़ा गिरफ्तार

जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस की अलग अलग टीमों ने दो मामलो में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना रामामंडी की उपचौकी दकोहा पुलिस ने 35 ग्राम हेरोइन नामक नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है और फतेहपुर चौकी की पुलिस टीम ने हत्या मामले में भगोड़ा चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी पिस्तौल और एक रौंद के साथ दबोचा है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जगप्रीत सिंह उर्द जग्गा निवासी थाना सदर,पट्टी जिला तरनतारन और रोहित कुमार उर्फ तूता निवासी गांव चांदपुर थाना पतारा के रूप में हुई है। फतेहपुर चौकी की पुलिस टीम ने हत्या मामले में भगोड़ा चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देसी पिस्तौल और एक रौंद बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जगप्रीत सिंह उर्द जग्गा निवासी थाना सदर,पट्टी जिला तरनतारन के रूप में हुई है।


 
एडीसीपी आदित्य ने बताया कि थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर भारत मसीह की टीम के एएसआई फतेहपुर चौकी इंचार्ज विकटर मसीह ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित जगप्रीत को गिरफ़्तार किया है। आरोपित जगप्रीत के खिलाफ 31 अगस्त 2021  को थाना सदर में मुक़दमा नंबर 135 आईपीसी धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था, जिसमे जमानत के बाद अदालत में पेश ना होने के चलते आरोपित को 18 जनवरी 2022 को भगोड़ा क़रार कर दिया था,  जिससे उनकी टीम ने घर से दबोच कर उसके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किया है।

इसी तरह थाना रामा मंडी के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दकोहा चौकी के सब इंस्पेक्टर मदन सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान न्यू दशमेश नगर के पास मौजूद थे, जहा उन्हें नागलशामा चौंक की तरफ से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर अपनी जेब से लिफाफा फेंक वहां से भागने की कोशिश करने लगा तो मौके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने उसे रोक कर जब फेंके हुए लिफाफे को खोल कर देखा तो उसमे से 35 ग्राम हेरोइन नामक नशीला पदार्थ बरामद हुआ पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।