पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ौतरी 

पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ौतरी 

नई दिल्लीः इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.44 फीसदी उछाल के साथ 71.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.04 फीसदी बढ़कर 75.56 फीसदी पर कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल की कीमत पिछले दो दिनों से उछाल पर है। इस बीच, पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स भी जारी कर दिए गए हैं। कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव ​हुआ है। हालांकि देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल रेट्स 

मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।

कहां बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम 

नोएडा में पेट्रोल 23 पैसे बढ़कर 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे बढ़कर 89.93 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 96.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे बढ़कर 89.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

कैसे जानें पेट्रोल डीजल के डेली अपडेट्स 

इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजकर, एचपीसीएल  (HPCL) ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर  <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजकर डेली फ्यूल अपडेट ले सकते हैं।