लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदी दादी और पोती,  देखे वीडियो

लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदी दादी और पोती,  देखे वीडियो

दिल्ली: द्वारका इलाके में अपार्टमेंट में आग लगने की घटना सामने आई है. गैस लीक होने की वजह से आग कुछ ही देर में भड़क गई और फ्लैट के अंदर पर 83 साल की बुजुर्ग महिला और उसकी पोती फंसकर रह गई. आनन-फानन में बाहर निकलने के लिए लॉक खोलना चाहा तो चाबी नहीं मिली, जिससे दोनों घबरा गईं और फिर चौथी मंजिल से नीचे कूद गईं. घटना में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. जबकि पोती गंभीर रूप से घायल है. 

घटना द्वारका सेक्टर 10 स्थित पैसेफिक अपार्टमेंट की है. पुलिस के मुताबिक, बुजर्ग महिला की पहचान जसुरी देवी देवी पत्नी ज्योतिराम के रूप में हुई. उसकी 30 साल की पोती पूजा पंत पत्नी योगेश भट्ट घायल हुई है. पुलिस का कहना था कि हमे एक आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर तुरंत टीमों को भेजा गया. बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई.

दिल्ली दमकल सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि हमें बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे द्वारका के सेक्टर 10 क्षेत्र में पैसिफिक अपार्टमेंट की चौथी और पांचवीं मंजिल पर दो अलग-अलग फ्लैटों में आग लगने की सूचना मिली. 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दोपहर 1.05 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.