विदेश में नीलामी हुआ चंडीगढ़ का विरासती फर्नीचर 

विदेश में नीलामी हुआ चंडीगढ़ का विरासती फर्नीचर 

चंडीगढ़ः शहर के हेरिटेज फर्नीचर की विदेशों में नीलामी रुकने का नाम नहीं ले रही है। 30 जुलाई को अमेरिका के एक नीलामी घर में चंडीगढ़ की दो कुर्सी करीब 7 लाख रुपये में बिकी है। ये कंगारू कुर्सियां है, जिसे हेरिटेज का दर्जा प्राप्त हैं। चंडीगढ़ हेरिटेज आइटम प्रोटेक्शन सेल के सदस्य अजय जग्गा ने नई दिल्ली स्थित राज्यसभा के महासचिव को नीलामी से पहले ही जानकारी दी थी और इसे रोकने की मांग की थी लेकिन नीलामी नहीं रुकी। इसके बाद अब अजय जग्गा ने शिकायत भेज जांच की मांग की है।

पिछले कुछ महीनों से लगातार शहर के हेरिटेज फर्नीचर की अमेरिका में नीलामी हो रही है। इससे पहले शिकागो, न्यूजर्सी के नीलामी घर ने चंडीगढ़ की 9 हेरिटेज आइटम्स की नीलामी की थी, जो करीब 1.17 करोड़ रुपये में बिके थे। जग्गा ने अपनी शिकायत में कहा कि भविष्य में ऐसी नीलामी को रोकने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए और फर्नीचर की संभाल के लिए संसद को कोई फैसला लेना चाहिए। जग्गा ने बताया कि हर साल ही करोड़ों रुपये का हेरिटेज फर्नीचर विदेशों में नीलाम हो रहा है।

ऐसा तब हो रहा है, जब एमएचए ने हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी पर रोक लगा रखी है। जग्गा ने कहा कि हेरिटेज फर्नीचर की संभाल न करने के चलते प्रशासन को राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। हेरिटेज फर्नीचर की ऐसी सभी नीलामी को रोकने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर पहुंच कैसे रहा है। पिछली बार जग्गा की शिकायत पर भारत के महावाणिज्यदूत की तरफ से कुछ जानकारी मांगी गई थी, जिसका उन्होंने जवाब भी भेजा था।