भारी बारिश से मचा कोहराम, निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, संपर्क मार्ग हुआ बंद, कई घरों पर मंडराया खतरा

भारी बारिश से मचा कोहराम, निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, संपर्क मार्ग हुआ बंद, कई घरों पर मंडराया खतरा

कसौली: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बारिश जमकर कहर बरपा रही है। हिमाचल के सोलन जिले में शनिवार को मूसलाधार बारिश से नुकसान हुआ है। यहां पर भारी बारिश के चलते दोची में सड़क मार्ग धंस गया है। वहीं, एक निर्माणधीन बिल्डिंग गर गई है। इसके अलावा, 3 मकानों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। सोलन जिले के कसौली में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, कालका शिमला हाईवे पर सफर करना भी खतरनाक है। यहां पर लगातार हाईवे से लगती पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं।

कसौली के एसडीएम के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि दोची में सड़क धंस गई है और साथ ही एक निर्माणाधीन मकान भी गिरा है। बता दें कि बीते 12 घंटे में कसौली में 26 एमएम और सोलन के धर्मपुर में 33 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा, सोलन से सटे शिमला जिले में शहर में 46 एमएम पानी बरसा है। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बताया जा रहा है कि कसौली में भूस्खलन के चलते किम्मूघाट-चक्की मोड़ सड़क भी बंद हो गई है। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर भी बारिश की वजह से पत्थर और मलबा गिरा है। कुछ जगह पर हाईवे को सिंगल लेन किया गया है। हिमाचल के सोलन जिले में शुक्रवार को कालका शिमला हाईवे पर दत्यार का एक भंयकर वीडियो सामने आया था। इस दौरान लैंडस्लाइड के बीच दो कारें बाल बाल बच गई थी। अचानक लैंडस्लाइड हुई थी और इस बीच कार के बोनट के आगे से एक बड़ा पत्थर निकला। एक सेंकड के फर्क के चलते कार सवार बच गए।