गैरकानूनी रूप से लगे साइलेंसर उतार हरोली पुलिस ने 21हजार जुर्माना वसूला

गैरकानूनी रूप से लगे साइलेंसर उतार हरोली पुलिस ने 21हजार जुर्माना वसूला
बुलेट ता रखिया पटाखे पॉन नूं,
ऊना/ सुशील पंडित: बढते ध्वनी प्रदूषण को लेकर व कानून की धज्जियां उड़ानें वाले बुलेट चालकों पर नकेल कसने के लिये अब हरोली पुलिस ने कमर कस ली है । हरोली पुलिस ने आम जनता की परेशानी को देखते तथा युवाओं के पटाखा बुलेट की ओर बढते क्रेज को देखते यह निर्णय लिया है कि किसी भी प्रकार से साइलेंसर को पटाखे के रूप मे प्रयोग करने नही दिया जायेगा । हरोली पुलिस ने 6 महीने पहले भी यह अभियान चलाया था जिसका अच्छा खासा संदेश गया था व कई बुलेट के गैर कानूनी पटाखा साइलेंसर उतरवाए गए थे । परंतु कई युवा अभी भी बुलेट में आवाज़ से भरा साइलेंसर लगाकर गावों व शहरों में आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहे है । हरोली पुलिस थाना प्रभारी सुनील संख्यान ने बताया कि समय समय पर आम जनता को ट्रैफिक नियमों से अवगत करवाया जा रहा है । परंतु अभी भी कई युवा कानून की परवाह किए बिना मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करके बुलेट चला रहा है जिन्हें अब नियमानुसार कानून का पाठ पढ़ाया जायेगा । थाना प्रभारी ने युवाओं से अपील की है कि या तो वह खुद ही पटाखा साइलेंसर निकलवा लें या पुलिस बुलेट मोटरसाइकिल भी जब्त करेगी व साइलेंसर निकलवाकर चालान भी करेगी । इसी कड़ी में आज दो मोटरसाइकिलों के चालान कर 21 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। पटाखा साइलेंसर के दुरूपयोग के लिए कम से कम 10,500 रूपये जुर्माने का प्रावधान है ।