गुल्लरवाला के युवा ने स्वयं के अपहरण का रचा था झूठा षडयंत्र

गुल्लरवाला के युवा ने स्वयं के अपहरण का रचा था झूठा षडयंत्र

खनन को लेकर दोनो गुटों में चल रही थी रंजिश

पुलिस को गुमराह करने के आरोप में किया जाएगा मामला दर्ज-डीएसपी

बददी/सचिन बैंसल : बददी के निकट गुल्लरवाला पंचायत के कडूआना गांव से अचानक गायब हुआ युवा दीदार सिंह बुधवार देर रात अपने आप घर लौट आया है। दीदार सिंह उर्फ दारा सिंह के दोस्तों व परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसको गांव के ही कुछ युवकों ने साजिशन अगवा कर लिया है और वह उसकी जान लेना चाहते हैं। 27 फरवरी को दारा सिंह थाना गांव की नदी के पास से गायब हुआ था और 28 फरवरी को परिजनों ने बददी थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। दीदार के दो दोस्तों ने कहा कि कुछ लोगों ने हमें फोन करके थाना नदी के पास बुलाया और वो दारा सिंह को अगवा करके ले गए लेकिन अंधेरे में वो कुछ पहचान नहीं सके। मामला पेचीदा होता देख डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता व थाना प्रभारी राकेश रॉय ने स्वयं कमान संभाली।

जांच में उन्होने दीदार सिंह दोस्तों के अलग अलग बयान कलमबंद किए तो वो आपस में मैच नहीं हुए और उनमें विरोधाभास पाया गया। इसके बाद जब दीदार सिंह उर्फ दारा सिंह नाटकीय घटनाक्रम में 1 मार्च को अपने घर लौट आए लेकिन अपने गायब होने की सही वजह नहीं बता। पुलिस की सख्ती से दीदार व उसके दोनो दोस्तों ने सारी सच्चाई उगल दी कि कुछ लोगों से बदला लेने के लिए उन्होने अपने झूठे अपरहण का षडयंत्र रचा था। जांच में पता चला है कि दीदार सिंह लोगों की नजरों से गायब होने के लिए अपनी रिश्तेदारी में नाडडा साहिब जिला पंचकूला में छिप गया था ताकि वहां बैठकर सारे मामले पर निगाह रखते रहे। वो चाहता था कि उनके विरोधियों को पुलिस गिरफतार करे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और पहले ही पुलिस ने उसका भांडाफोड कर दिया।

यह था मामला : डीएसपी

डीएसपी बददी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि दारा सिंह की गत दिनों दूसरे गुट से मारपीट हुई थी। इसी का बदला लेने व सबक सिखाने उसने अपने विरोधियों को प्रताडित करवाने के लिए पुलिस का झूठे केस का सहारा लिया था और अपहरण का प्रंपच रखा था जिसमें उसके दोस्तों तथा परिजनों ने खूब साथ दिया। उन्होने कहा कि पुलिस को गुमराह करने व झूठी शिकायत दर्ज करवाने के एवज में न्यायालय में दीदार सिंह व उनके दोस्तों पर कार्यवाही करने को लिखा जाएगा। न्यायालय से जो भी आदेश आएंगे उसके बाद अगली कार्यवाही होगी। वहीं दूसरी ओर अपहरण करने को जो मुकदमा दर्ज किया गया है उसको रदद किया जाएगा।