बैकफुट पर आई सरकारः एयरपोर्ट पर टीचर्स की कोरोना ड्यूटी का आदेश लिया वापिस

बैकफुट पर आई सरकारः एयरपोर्ट पर टीचर्स की कोरोना ड्यूटी का आदेश लिया वापिस

नई दिल्‍लीः राजधानी दिल्ली में शिक्षकों और अन्‍य टीचिंग स्‍टाफ को एयरपोर्ट पर कोरोना ड्यूटी में लगाने का आदेश वापस ले लिया गया है। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से डीएम वेस्ट द्वारा जारी ऑर्डर में कहा गया है कि इस ड्यूटी से इन्हें एग्जेम्प्ट किया जा रहा है। 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए अलग-अलग शिफ्ट में 85 टीचर्स और अन्य टीचिंग स्टाफ की एयरपोर्ट पर ड्यूटी लगाई गई थी। इस आदेश का टीचर्स ने भी विरोध किया था और सवाल उठ रहे थे। अब इस आदेश को वापस लेते हुए कहा गया है कि ज़रूरत पड़ी तो सिविल डिफेंस स्टाफ को एयरपोर्ट पर लगाया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली में सभी सरकारी नियोजित शिक्षकों को कोविड ड्यूटी के लिए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर तैनात किए जाने का आदेश दिया गया था।क्योंकि शहर के स्कूल 01 से 15 जनवरी, 2023 तक विंटर वेकेशन के लिए बंद होने वाले हैं। सोमवार 26 दिसंबर को, दिल्ली में 0.39 प्रतिशत पॉ‍जिटिविटी रेट के साथ 7 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा अब 2,007,159 तक पहुंच गया है। 26,521 लोगों की मौत हो चुकी है।