कनाडा जाने वालों के लिए खुशखबरीः जल्द शुरू होगी चंडीगढ़ और अमृतसर से सीधी उड़ान, इस कंपनी ने किया ऐलान

कनाडा जाने वालों के लिए खुशखबरीः जल्द शुरू होगी चंडीगढ़ और अमृतसर से सीधी उड़ान, इस कंपनी ने किया ऐलान
कनाडा जाने वालों के लिए खुशखबरी

नई दिल्लीः कनाडा से अमृतसर के लिए सीधी उड़ान के लिए पंजाबी समुदाय की मांग के बीच कनाडा की एक कंपनी ने जल्द ही इस उड़ान को शुरू करने की घोषणा की है। रॉयल कैनेडियन एयरलाइन की ओर से लाहौर, चंडीगढ़ और अमृतसर सहित मिडिल इस्ट के लिए जल्द ही उड़ाने शुरू करने की बात कही है। रॉयल कैनेडियन एयरलाइन के प्रैजिडेंट वसीम जावेद का कहना है कि उनकी कंपनी की ओर से भाईचारे की मांग पर यह उड़ान शुरू की जा रही है।

रेडियो कनाडा इंटरनेशनल से बातचीत के दौरान वसीम जावेद ने कहा, 'हम एक चार्टर फ्लाइट शुरू करने जा रहे हैं, जिसके लिए अमृतसर, लाहौर, चंडीगढ़ और अन्य एयरपोर्ट अथॉरिटी से बातचीत चल रही है। रॉयल कैनेडियन एयरलाइंस से सैंडी चट्ठा ने बताया कि कंपनी शुरुआत में टोरंटो से लाहौर, अमृतसर और चंडीगढ़ के लिए उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है, लेकिन बाद में वैंकूवर सहित अन्य शहरों से उड़ानें शुरू की जाएंगी।

कनाडा से सीधी चार्टर उड़ान संभव : ट्रांसपोर्टर कनाडा

गौरतलब है कि विभिन्न देशों में हवाई उड़ानें एयरपोर्ट ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट के अनुसार संचालित होती हैं। ट्रांसपोर्ट कनाडा द्वारा रेडियो कनाडा इंटरनेशनल के साथ साझा की गई जानकारी के अनुसार, कनाडा की एयरलाइन भारत और कनाडा के बीच समझौते के तहत सीधे अमृतसर नहीं जा सकती है। वसीम जावेद का दावा है कि उनकी उड़ान के ऊपर समझौते का कोई प्रभाव नहीं होगा।

जावेद ने कहा कि हमारी उड़ान चार्टर उड़ान के रूप में संचालित होगी और हमें अमृतसर में उतरने के लिए हवाई अड्डे की मंजूरी की आवश्यकता होगी, जिसके लिए हम काम कर रहे हैं। ट्रांसपोर्ट कनाडा ने रेडियो कनाडा इंटरनेशनल को एक ईमेल में बताया कि चार्टर उड़ानों के ऊपर भारत-कनाडा के बीच हुए एयर ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट का प्रभावित नहीं होता। ट्रांसपोर्ट कनाडा का कहना है कि कनाडा से ऐसी सीधी चार्टर उड़ानों के लिए भी मंजूरी की आवश्यकता होती है और ये नियम ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट से अलग होते हैं।