65 लाख रुपये के नोटों व सिक्कों से सजाया गया गणपति का पंडाल, देखें वीडियो

65 लाख रुपये के नोटों व सिक्कों से सजाया गया गणपति का पंडाल, देखें वीडियो

नई दिल्ली : गणेश चतुर्थी को लेकर पूरे देश में जोर-जोर से तैयारियां की जा रही हैं। लोग अलग-अलग अंदाज में गणपति पूजा के लिए मंडप सजा रहे हैं और मूर्तियों को खरीद कर घर में लाने के पहले तैयारी कर रहे हैं। हर जगह लोग अपनी सजावट को एक अलग रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। एक ऐसी ही अनोखी तस्वीर व वीडियो बेंगलुरु के एक मंडप का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें  65 लाख रुपए के नोटों व सिक्कों को लगाकर गणपति का पंडाल बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया में बेंगलुरु के गणेश उत्सव की तैयारी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। शानदार सजावट की तस्वीर और वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में जारी जानकारी में बताया जा रहा है कि इसकी सजावट में 65 लाख रुपए की नगदी से कलाकारी दिखाते हुए पूरे मंडप की सजावट की गई है। गणपति पूजा के लिए इस मंडप में अलग-अलग मूल्य के सिक्के व नोटों को लगाकर कुल 65 लीख रुपए का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में देख सकते हैं कि 10, 20 से लेकर 100, 200 व 500 के नोटों का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा कई स्थानों पर सिक्के भी लगाए गए हैं।आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि इस कलाकार ने किस तरह से नोटों को बखूबी अंदाज में सजाया है और एक अद्भुत डिजाइन तैयार की है।