ईद के अवसर पर जालंधर पहुंचे पूर्व सीएम चन्नी, देखें वीडियो

ईद के अवसर पर जालंधर पहुंचे पूर्व सीएम चन्नी, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: आज ईद-उल-फितर के मौके पर देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं जालंधर के गुलाब देवी रोड स्थित ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद का त्योहार मना रहे है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मुख्य अतिथि के तौर पर ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम समुदाय के साथ ईदगाह में बैठकर ईद की नमाज अदा की।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर जो दल बदलने का नेताओं का दौर चल रहाहै। राजनीतिक दलों के लिए अच्छी बात नहीं है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कोठी के जिक्र पर बात करते हुए कहा कि वह जालंधर में वह कोठी उनके खास दोस्त की है, ऐसे में अगर उनका दिल करता है तो वह वहां जाकर जरूर रूकेंगे। चन्नी ने कहा कि जब भी वे जालंधर आते हैं तो डेरों में रहकर उन्हें काफी सुकून महसूस होता है। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि अगर हाईकमान उन्हें पंजाब के किसी भी जिले से चुनाव लड़ने के लिए कहेगा तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि जालंधर की सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर वह बात को टालते हुए दिखाई दिए।