राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाई में दमकल विभाग ने की मार्क ड्रिल

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाई में दमकल विभाग ने की मार्क ड्रिल

ऊना सुशील पंडित : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाई में स्कूली छात्रों को फायर पोस्ट चिंतपूर्णी के माध्यम से आपदा में कैसे बचा जाए मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें फायर कर्मियों ने आग लगने के बाद किस तरह से रिस्पांस करना है और अपने आपको दूसरों की जान को कैसे बचाना है इस बारे में अवगत कराया। वहीं बच्चों ने फायर ब्रिगेड की तकनीक को भी सिखा इस मौके पर फायरपोस्ट इंचार्ज  सरदार पूर्ण सिंह ने स्कूली बच्चों को आग बुझाने वाले सभी यंत्रों के बारे में जानकारी दी।

जिसमें उन्होंने बताया कि पानी के माध्यम से फायर ब्रिगेड आग बुझाने के अलावा आग बुझाने के लिए कई प्रकार के सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। इसमें विभिन्न प्रकार की  मशीनों के जरिए रोका जाता है। आग पर काबू करने के लिए फायर  एक्सटिंग्विशर CO2 एक्सटिंग्विशर, ड्राई केमिकल पाउडर टाइप फायर एक्सटिंग्विशर आदि का प्रयोग किया जाता है ।इस तरह के सिलेंडर सार्वजनिक स्थलों और गाड़ियों आदि में रखे होते हैं। जिन्हें आग लगने की घटना के दौरान निकालकर प्रयोग करने से आग पर काबू पाया जा सकता है। स्कूली छात्रों ने भी पीसी पूर्ण सिंह की ज्ञानवर्धक बातों को ध्यान पूर्वक सुना।