थाने में सिलेंडर फटने से लगी आग, 4 सिपाही झुलसे

थाने में सिलेंडर फटने से लगी आग, 4 सिपाही झुलसे

मेरठ: जिले के सरधना थाने में भीषण आग लग गई। आग थाने के मेस में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण लगने की बात कही जा रही है। थाने के मेस में लगी आग देखते ही देखते फैलती चली गई। आग ने अपना रौद्र रूप इस दिखाया कि थाने के बाहर खड़े वाहनों को भी नहीं छोड़ा, वह भी जलने लगे। इसके बाद धमाके के साथ वाहनों की टंकियां फटने लगीं। थाना परिसर में भगदड़ मच गई। आग की चपेट में आकर तीन सिपाही झुलस गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बनी है। सूचना पाकर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे।
सरधना थाना परिसर में मालखाने के बराबर में मेस बनी है। यहां थाने के स्टाफ का खाना बनता है। शनिवार को मेस में खाना बनाने की तैयारी थी। इसी दौरान सिलेंडर की गैस लीक होने से भीषण आग लग गई। आग लगते ही अंदर मौजूद लोग चीख पुकार करते हुए बाहर की ओर भागे। चंद सेकेंड में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बाहर खड़े वाहनों तक पहुंच गई। कुछ पुलिसकर्मी वाहनों को बचाने के चक्कर में झुलस गए। आग से वाहनों की टंकियां धमाके के साथ फटने लगीं। थाना परिसर में आग की सूचना मिलते ही स्टाफ वहां पहुंच गया। तब तक दमकल की दो गाड़ियां भी आ चुकी थीं। आग में मालखाने के इंचार्ज हेमेंद्र पुण्डीर, कांस्टेबल केशव अत्री और सुमित दुजाना झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सुमित की हालत गंभीर बताई जा रही है।