दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौ'त, 3 घायल

दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौ'त, 3 घायल

शिमला : लोहड़ी व मकर संक्रांति का पर्व एक परिवार के लिए खुशियों की बजाय गमगीन कर गया। राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के तहत शिमला-सुन्नी मार्ग पर बल्देयां के पास एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। जबकि परिवार के 3 अन्य लोगों को चोटें आई है। मृतकों की पहचान 72 वर्षीय ईश्वरदास व उनके बेटे बाल कृष्ण (42) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार एक कार (एचपी 30-6983) शिमला से करसोग की ओर जा रही थी। कार में एक परिवार के 5 सदस्य सवार थे जोकि लोहड़ी मनाने शिमला से अपने मूल निवास करसोग के कथोल गांव जा रहे थे। कार जब शिमला शहर से करीब 14 किलोमीटर दूर बल्देयां पहुंची तो चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कार को बाल कृष्ण चला रहा था। इस हादसे में बालकृष्ण की पत्नी रक्षा, उनके बेटे व बेटी को भी चोटें आई है। इन तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने कहा कि ढली थाना पुलिस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं जबकि घायलों के मेडिकल करवा लिए हैं। पुलिस हादसों के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।