दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बेल्ट पेपर द्वारा घर से ही मतदान की सुविधा

दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बेल्ट पेपर द्वारा घर से ही मतदान की सुविधा

फॉर्म 12 डी भरकर 21 अक्टूबर तक कार्यालय में जमा करवाएं

ऊना/सुशील पंडित: विधानसभा चुनाव 2022 में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता जिनकी आयु 80 वर्ष से ऊपर है, को घर से ही बैल्ट पेपर के माध्यम से मतदान करने का अवसर दिया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम हरोली विकास शर्मा ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2500 दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा प्रदान किए हुए फॉर्म 12 डी भरकर 21 अक्टूबर 2022 तक कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व दिव्यांग लोग जो मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डालने में असमर्थ हैं तो वे इस फॉर्म को यथाशीघ्र भरकर बीएलओ के पास जमा करवाएं।