पूर्व सैनिक तथा वीर नारियों ने लंबित मांगों को लेकर डीसी के माध्यम से रक्षा मंत्री को भेजा मांग पत्र

पूर्व सैनिक तथा वीर नारियों ने लंबित मांगों को लेकर डीसी के माध्यम से रक्षा मंत्री को भेजा मांग पत्र

ऊना/सुशील पंडित : जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में आज पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने वन रैंक वन पैंशन पार्ट- 2 में  सिपाही से लेकर, जेसीओ,ऑनरेरी अधिकारी तक के सभी पूर्व सैनिकों के साथ हुए नाकाबिले बर्दाश्त घोर अन्याय व कुठाराघात से निराश व दुखी होकर पूरे देश के जिलों में आज रैलियां निकालकर  महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री माननीय रक्षा मंत्री को अपने मांग पत्र जिला उपायुक्त के माध्यम से भेजे हैं । इसी मुद्दे पर जिला ऊना के तकरीबन 500 पूर्व सैनिक तथा वीर नारियां प्रातः 11:00 बजे एमसी पार्क ऊना में एकत्रित हुए।

सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर देश की आन बान और शान की रक्षा के लिए  शहीद हुए वीर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,  तदोपरांत शक्तिचंद, डा ० बलदेव डोगरा, ओम प्रकाश शर्मा, हरीश चंद्र शर्मा, सुशील  राणा (शौर्य चक्र), दौलत राम (सेना मेडल), एसपी शर्मा,चरण दास, जसवीर सिंह, चमन लाल, राजेंद्र कुमार शर्मा इत्यादि पूर्व सैनिकों ने अपने विचार रखते हुए बताया किस तरीके से, ओआरओपी मे पैंशन,विधवा पैंशन, विकलांगता पैंशन,  मिलिट्री सर्विस पे (जोखिम भत्ता) इत्यादि में  बंदर बांट हुई है जानबूझकर गलतियां की हैं।सरकार द्वार इतना पैसा देने के बाबजूद वह अपने आप को ठगा महशूस कर रहे हैं, जो कि  असहनीय है। पूर्व सैनिकों की सहनशीलता अब खत्म हो चुकी है और उन्हें ना चाहते हुए भी सड़कों पर उतरना  पड़ रहा है।

उन्होंने बताया की जिन पर हमें भरोसा था, जिन्होंने हमारा प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने ही हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय किया, है जोकि अत्यंत दुखदाई है। अब हमें उन पर भरोसा नहीं है। हम अपनी लडाई खुद लडेंगें। हम चाहते हैं कि सरकार इस बात की शीघ्र जांच करवाये कि इतना बडा़ पूर्व सैनिकों के साथ अन्याय किसने किया, कैसे हुआ ?  दोषियों को कडी़ से कडी़ सजा दे और पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों को न्याय दिलवाये। पूर्व सैनिक यह भी चाहते हैं की कैग ( नियंत्रक और महालेखक परीक्षक) द्वारा उठाये  मुद्दे,  की  इतने ज्यादा ऑफिसर्स क्यों डिसेबिलिटी पेंशन ले रहे हैं की भी ठीक तरह से जांच हो। इसके उपरांत पूर्व सैनिक और वीर नारियां, शांति पूर्वक एम सी पार्क से उपायुक्त कार्यालय प्रांगण में गए वहां जा कर  महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री माननीय रक्षा मंत्री, के लिए अपना ज्ञापन  उपायुक्त महोदय को सौंपा।