Elon Musk बसाएंगे नया शहर! जानें कहां और कयों?

Elon Musk बसाएंगे नया शहर! जानें कहां और कयों?

नई दिल्ली : दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपना एक शहर बसाने पर विचार कर रहे हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि एलन मस्क और उनकी कंपनी से जुड़ी संस्थाएं एक ऐसा शहर बसाने के लिए टेक्सास में हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रही है, जहां मस्क की कंपनी के कर्मचारी रहेंगे और काम करेंगे। ये संपत्तियां ऑस्टिन के पास कम से कम 3,500 एकड़ में खरीदी गई हैं। 

मस्क जहां शहर बसाने वाले हैं वह इलाका बोरिंग और स्पेस-X के निर्माणाधीन प्लांट के पास ही है। यह जगह टेक्सास में कोलोराडो नदी के किनारे है। यहां मस्क की कंपनियों के कर्मचारी रहेंगे और पास में ही बने संयंत्रों में काम पर जा सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक प्लान 100 मकान बनाने का है जहां पूल और खुले खेल का मैदान नजदीक में ही बनाए जाएंगे।

मस्क की योजना अपने कर्मचारियों को सस्ते दाम में घर उपलब्ध कराने की है। इसके लिए यह नियम भी है कि अगर कंपनी के कर्मचारी नौकरी छोड़ देते हैं या छंटनी होती है तो उन्हें 30 दिन के अंदर घर खाली करना होगा।