शिक्षा सफलता की कुंजी है: राम मूर्ति लठ 

शिक्षा सफलता की कुंजी है: राम मूर्ति लठ 

हरोली कॉलेज में एन एस एस कैंप का पांचवा दिन 

ऊना/सुशील पंडित :  राजकीय महाविद्यालय हरोली  में  एन एस एस स्वयंसेवकों का साप्ताहिक शिवर चला हुआ है। कैंप के पांचवे दिन पुर्व प्रिंसीपल राम मूर्ति लठ  ने  छात्रों को शिक्षा की गुणबत्ता के महत्व पर विचार व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि शिक्षा के विना मनुष्य जीवन अधूरा है। शिक्षा है तो सफलता मिलना निश्चित है। इसलिए शिक्षा ग्रहण करने के लिए सबको मेहनत करनी चाहिए। क्योंकि शिक्षा को  कोई छीन भी नहीं सकता । शिक्षा के बलबूते ही हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। प्रो आरती ने बताया कि   कॉलेज में एन एस एस छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है।  कैंप  1 फरबरी से आरंभ   किया गया  है ।  एन एस एस के  कार्यक्रम प्रभारी प्रो. गुरबक्श राय ने बताया कि 1 फरबरी से 7 फरबरी तक  कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं । उन्होंने  बताया कि  साप्ताहिक शिवर में  सड़क सुरक्षा, स्वच्छता अभियान, नशे पर  प्रहार व  संस्कृतिक कार्यक्रम समेत जागरूकता रैलियां निकाली जा रही है । ।