भाजपा सबका समावेशी विकास चाहती है: जनरल वीके सिंह

भाजपा सबका समावेशी विकास चाहती है: जनरल वीके सिंह

भाजपा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ और केंद्र के समर्थन में दो प्रस्ताव पारित किए

ऊना/ सुशील पंडित : ऊना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि बजट में उन विषयों पर ध्यान रखा गया हैं ताकि देश को मजबूती के साथ आगे ले जाया जा सके। भाजपा सबका समावेशी विकास चाहती हैं। उस दिशा में यह बजट बनाया गया हैं। बजट में महिला, युवा, उद्योगपति, बुजुर्ग समेत अन्य वर्गो को हितों का ध्यान रखा गया हैं।

वीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों में डिजिटल पुस्तकालय खोलने का निर्णय लिया हैं। इससे युवा पीढ़ी को ग्रामीण परिवेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने में मदद मिलेगी।  देश के 80 लाख स्वयंसेवियों को मजबूत करने के लिए बजट में प्राविधान किया गया हैं। ताकि इसके माध्यम से आर्थिक स्तर पर मजबूत किया जा सके। देश में मत्सय पालन को लेकर केंद्र सरकार काफी बढ़ावा देने जा रही हैं। ताकि मत्सय पालन के साथ जुड़े लोगों को अधिक फायदा पहुंच सके। कर्नाटक के एक क्षेत्र में अकाल स्थिति से निपटने से माइ्रको सिंचाई से पानी मुहैया करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास के तहत 4-0 के लक्ष्य को रखा गया हैं। ताकि युवाओं को काम करने के लिए तैयार करके बेरोजगारी को समाप्त किया जा सके। ताकि जो युवा देश के बाहर रोजगार के लिए जाते हैं। उन्हें भारत में प्रशिक्षित करने के लिए बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंचित आदिवासियों के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। देश में मोटे अनाज को लेकर श्रीअन्न योजना के तहत कार्य किया जाएगा। देश में होने वाली जी-20 की बैठकों में बहुत विदेशी आ रहे हैं। उसमें काफी श्रीअन्न योजना के प्रचलन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान वर्ग एफसीआई पर निर्भर रहने की बजाए ग्रामीण परिवेश में स्टोरेज की सुविधा मुहैया कराया जाएगा। देश में रासानयिक खेती को कम किया जाएगा। ताकि भारत से अधिक से अधिक अन्न बाहर भेजा जा सके।