दुलैहड में नशा मुक्त ऊना अभियान ने लगाया  जागरूकता शिविर 

दुलैहड में नशा मुक्त ऊना अभियान ने लगाया  जागरूकता शिविर 
ऊना/सुशील पंडित: हरोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत दुलैहड़ में सरकार आपके द्वारा के प्रोग्राम के दौरान नशा मुक्त होना अभियान का जागरूक शिविर लगाया गया l जिसके मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री रहे और साथ में जिला प्रशासन भी मौजूद रहा l इस मौके पर नशा मुक्त होना अभियान के शिविर के दौरान वहां पर आए समस्त लोगों को नशे के खिलाफ नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया साथ में उपमुख्यमंत्री ने सिग्नेचर वॉल पर हस्ताक्षर करके नशे को ना जिंदगी को हां नशा मुक्त ऊना अभियान का समर्थन किया l शिविर के दौरान नशा मुक्त होना अभियान के अंतर्गत  नंबर हेल्पलाइन नंबर 94180 644 44 की जानकारी दी गई जिसमें कोई भी नशे से पीड़ित व्यक्ति या नशे से पीड़ित परिवार उसमें कॉल करके अपना समाधान ले सकता है साथ ही नशे से बचाव के लिए जिला ऊना प्रशासन नशा मुक्त होना अभियान द्वारा प्रायमरी हेल्थ सेंटर वर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों द्वारा इलाज माहिया कराया जा रहा है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l इस मौके पर नशा मुक्त होना अभियान की टीम की तरफ से हरोली ब्लॉक के प्रोग्राम अधिकारी जयेंद्र हीर एवं साहिल उपस्थित रहे l