पालने में सो रही बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, मौ'त

पालने में सो रही बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला,  मौ'त

नई दिल्ली : राजस्थान के भीलवाड़ा में पालने में सो रही छह महीने की बच्ची को गली में घूम रहे कुत्ते ने चबा डाला। कुत्ते ने बच्ची का चेहरा नोच डाला था। बच्ची की मां जब रोने की आवाज सुनकर दौड़ी तो बच्ची लहूलुहान देख वह चीख पड़ी। अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के दूरस्थ गांव हजियास में एक महिला अपने 6 माह की बच्ची को पालने में सुलाकर पशुओं के बाड़े में काम कर रही थी। उसी दौरान स्ट्रीट डॉग ने बच्ची को अपना शिकार बना लिया।

बच्ची की मां जब तक पशुओं को चारा डालकर लौटी, तब तक कुत्ते ने बच्ची बुरी तरह से नोच डाला। मां ने बच्ची की हालत देखी तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। बच्ची को परिजन तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। भीलवाड़ा के डाक्टर ने बताया कि गंभीर घायल अवस्था में बच्ची को उसके परिजन लेकर आए थे। उस समय वह बेहोशी की हालत में थी। उसके चेहरे का आधा हिस्सा गायब था। कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से हमला किया था कि बच्ची बेहोश हो गई थी।