पेड़ों के बिना जीवन यापन करना मुश्किल:-सतीश शर्मा

पेड़ों के बिना जीवन यापन करना मुश्किल:-सतीश शर्मा

एचएसडी क्रेशर के आसपास लगाए फलदार पौधे

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना  विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी के अंतर्गत आते गाँव चुरुडू में जिला परिषद सदस्य व समाजसेवी सतीश शर्मा ने एच् एस डी क्रेशर के आस पास  जिला परिषद सदस्यों, सहयोगियों के साथ मिलकर फलदार पौधे रोपित किए। इस  मौके जिला परिषद सदस्य सतीश शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। पेड़ पौधों के बिना जीवन यापन करना  मुश्किल है। पेड़ों से हमें शुद्ध वातावरण  मिलता है ओर पेड़ों से ही हमें ऑक्सीजन मिलती है।
सतीश शर्मा ने कहा कि  आज हमने मेरी माटी मेरा देश  अभियान के तहत हमने एच एस डी क्रेशर के आसपास फलदार पौधे लगाए है और मैं लोगो से अपील  भी करता हु कि  अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं जिससे की हम खुद को ओर दूसरों को सुरक्षित रख सके। वहीं उन्होंने कहा कि  जैसा को अभी हिमाचल में त्रासदी आई है उसके जिम्मेदार कहीं न कहीं हम ही हैं क्योंकि हमने  पेड़ों पहाड़ों को काटकर इस आपदा को बुलावा दिया। इसलिए आज हमने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पौधे रोपित किए है। इस मौके पर जिला परिषद वाइस चेयरमैन किशन पाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य, ओंमकार कसाना, कमल सैनी,सुशील कालिया,रजनी मनकोटिया, अश्वनी लट्ठ, सरवन कुमार, प्रधान नंद पुर रजनी पूर्व प्रधान, विनय शर्मा  प्रधान चूरूडू, रविन्द्र कुमार पूर्व प्रधान, के साथ साथ अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।