उप मुख्यमंत्री का प्रवास कार्यक्रम

उप मुख्यमंत्री का प्रवास कार्यक्रम
ऊना\सुशील पंडित: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री वीरवार 8 फरवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री 8 फरवरी को प्रातः 10 बजे लोअर पंडोगा के वार्ड नं 7 में मोहल्ला टालियां के लिए घरेलू जल निकासी प्रणाली कार्य की आधारशिला रखेंगे, 10.30 बजे खड्ड गांव में हरिजन बस्ती की सुरक्षा के लिए बाढ़ नियंत्रण कार्य, 11 बजे खड्ड के मोहल्ला चक्क के लिए सिंचाई टयूबवैल, 11.30 बजे पंजावर में बाबा बाल पुरी मंदिर के समीप मियां हीरा सिंह स्टेट कॉपरेटिव टेªनिंग सेंटर व सामुदायिक केंद्र, सांय 3 बजे ग्राम पंचायत हीरां के थड़ा में सिंचाई टयूबवैल बलियाल, 3.30 बजे लालूवाल से गोंदपुर जयचंद रोड़ के अपग्रडेशन कार्य व 4.30 बजे उप मुख्यमंत्री टाहलीवाल से बाथड़ी रोड़ के अपग्रडेशन कार्य का भूमिपूजन करेंगे । इसके अतिरिक्त उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सायं 4 बजे ग्राम पंचायत दुलैहड़ में नव निर्मित राजीव सेवा केंद्र का लोकार्पण करेंगे।