राम बाजार के मालिक की DRM ऑफिस के पास घर में मिला श+व, जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री

राम बाजार के मालिक की DRM ऑफिस के पास घर में मिला श+व, जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री

अंबालाः हरियाणा के अंबाला कैंट में प्रसिद्ध उद्योगपति का शव संदिग्ध हालत में मिला है, जिसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त कच्चा बाजार अंबाला कैंट निवासी महेश गुप्ता (44) के रूप में हुई है। जोकि अंबाला कैंट के राम बाजार का मालिक था। महेश गुप्ता की डेडबॉडी डीआरएम ऑफिस के पास उनके परिचित के घर से बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, पैरों पर निशान मिलने के अलावा कान के पीछे चोट के निशान और कान नीले पड़े हुए मिले हैं। मौत के पीछे क्या कारण रहे हैं इसका पता लगाने के लिए पुलिस गुरुवार को डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमॉर्टम कराएगी। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर उपस्थित 4 लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

उधर, सूचना मिलने के बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल विज और DSP अंबाला कैंट रजत गुलिया, पड़ाव थाना प्रभारी दिलीप कुमार और CIA-2 प्रभारी नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। महेश गुप्ता के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी सुबह साढ़े 11 बजे अंतिम बार बात हुई थी, जिसके बाद महेश ने फोन नहीं उठाए। उन्होंने शाम को देखा तो डीआरएम ऑफिस के पास महेश के परिचित के घर के बाहर महेश का स्कूटर खड़ा था। अंदर जाकर देखा तो महेश मृत अवस्था में पड़ा था। पैर और कान के पीछे चोट के निशान था। इसके अलावा कान भी नीले पड़े हुए थे। यहां, 4 लोग उपस्थित थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सीन ऑफ क्राइम की टीम और पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। DSP रजत गुलिया ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है, जिसे सिविल अस्पताल लाया गया है। उसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची।

यहां डॉक्टरों ने बताया कि पैरों पर घसीट के निशान थे। थोड़ा कान के पीछे ब्लीडिंग मिली है और कान भी नीले पड़े हुए हैं। मौत के पीछे के क्या कारण रहे हैं , यह तो पोस्टमॉर्टम परिजनों में क्लियर होगा। डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियो ग्राफी के साथ शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। DSP ने बताया कि जहां महेश की डेडबॉडी मिली है, वे इनके 6-7 साल से जानकार थे। वहां, एक स्कूटर पर खड़ा मिला है। पुलिस ने मौके पर मौजूद 4 लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी सिविल अस्पताल पहुंचे। विज ने कहा कि डॉक्टरों के पैनल द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम कराने को कहा है। इसके साथ ही पुलिस को भी टीमें गठित करके गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। विज ने कहा कि यह मर्डर का मामला है, पुलिस इन्वेस्टिगेशन करने के बाद ही कुछ बता सकती है।