गायक Kanahiya Mittal के प्रोग्राम को लेकर हुआ विवाद, कांग्रेस नेता ने दी शिकायत

गायक Kanahiya Mittal के प्रोग्राम को लेकर हुआ विवाद, कांग्रेस नेता ने दी शिकायत

चंडीगढ़ः पंजाब यूनिवर्सिटी में 9 अप्रैल को होने वाले कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम को लेकर विवाद सामने आया है। कांग्रेस पार्टी के छात्र विंग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की तरफ से कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम का विरोध किया है। उनकी तरफ से चंडीगढ़ के डीसी विनय प्रताप सिंह को एक चिट्ठी लिखी गई है। इसमें उनका कहना है कि चुनाव के दौरान इस तरह के कार्यक्रम से यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर माहौल खराब होगा। इसलिए यह कार्यक्रम नहीं होना चाहिए।

चंडीगढ़ कांग्रेस के युवा नेता सचिन गालव की तरफ से जो शिकायत दी है, उसमें उन्होंने बताया है कि 9 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष को लेकर कार्यक्रम किया जाना है। इसमें कन्हैया मित्तल भजन संध्या पेश करेंगे। वह इस कार्यक्रम का विरोध नहीं करते हैं। वह भी हिंदू नव वर्ष मनाना चाहते हैं, लेकिन जिस भजन गायक को बुलाया गया है। वह राम नाम की पेशकश करता है। जिससे कि एक राजनीतिक पार्टी को फायदा मिलेगा। लेकिन चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण ऐसा करना ठीक नहीं है।

सचिन गालव की तरफ से डीसी के साथ-साथ यह शिकायत पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को भी दी गई है। वह नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के स्टेट प्रेसिडेंट होने के साथ-साथ चंडीगढ़ में पार्षद भी हैं। कांग्रेस पार्टी के पार्षद होने के नाते पिछले दिनों मेयर चुनाव को लेकर वह काफी सक्रिय रहे थे। उन्होंने अपनी चिट्ठी में सीधे-सीधे कन्हैया मित्तल का विरोध किया है। वह इस कार्यक्रम का विरोध नहीं करना चाह रहे हैं। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है। उससे उन्हें दिक्कत नहीं है, लेकिन जिस गायक को बुलाया जा रहा है उससे उन्हें दिक्कत है।