महाविद्यालय ऊना प्रबंधन ने जागरूकता के लिए जिला दिव्यांग पुस्तकालय का किया दौरा

महाविद्यालय ऊना प्रबंधन ने जागरूकता के लिए जिला दिव्यांग पुस्तकालय का किया दौरा
ऊना/ सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के दिव्यांगजन और प्रबंधन क्लब के सदस्यों ने दिव्यांगजनों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला दिव्यांग पुस्तकालय का दौरा किया। पुस्तकालय के प्रशिक्षक उपेन्द्र सिंह और सहायक निदेशक रंजन ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम व विशेष रूप से सक्षम के लिए रोज़गार के अवसर की जानकारी दी और संस्थान के दिव्यांग बच्चों से भी मिलवाया। भविष्य में विद्यार्थी अपने आस-पास रहने वाले दिव्यांग लोगों को इसकी जानकारी देंगे। इस अवसर पर दिव्यांगजन क्लब की संयोजिका डॉ. रुचि शर्मा और प्रो. अनिता सैनी और प्रो. मंजीत सिंह अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश कुमार बंसल ने इस कार्य की सराहना की।