कार चालक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पति की मौ+त

कार चालक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पति की मौ+त

करनालः हरियाणा में करनाल के जयसिंहपुर मेन अड्डे के पास कार ने बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को कुचल दिया। बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ अंबाला से अपने गांव खेड़ी सरफली जा रहा था। टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सहायता से घायल महिला को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया। पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल भेज दिया और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव खेड़ीसर्फली निवासी चरणजीत सिंह ने बताया कि उसका पिता दलीप सिंह अंबाला में रहते है। खेड़ीसर्फली में हमारा पुश्तैनी घर है। आज मेरे पिता दलीप सिंह (64 वर्ष) और मेरी मां वरिंद्र पाल कौर के साथ हमारे पुश्तैनी घर खेड़ी सर्फली में आ रहे थे। दोनों बाइक पर सवार थे। जैसे ही बाइक जयसिंहपुरा मेन अड्डे के पास पहुंची तो सामने से एक तेज रफ्तार कार आई और उसने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर जा गिरे और जाते हुए उसके पिता को कुचल दिया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और लोगों ने प्राइवेट व्हीकल से दोनों को असंध के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

जहां पर डॉक्टरों ने मेरे पिता दलीप सिंह को मृत घोषित कर दिया। मेरी माता को करनाल रेफर कर दिया और करनाल से उनको चंडीगढ़ PGI में रेफर कर दिया गया। चरणजीत ने बताया कि उसकी मां की हालत अभी स्टेबल है और डॉक्टर भी उनको खतरे से बाहर बता रहे है। अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी है। वहीं असंध थाना में जांच अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि जयसिंहपुरा के पास कार की टक्कर लगने से एक बुजुर्ग दलीप सिंह की मौत हो गई है, जबकि दलीप सिंह की पत्नी घायल हुई है। चरणजीत सिंह की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।