प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बद्दी में लगा शिविर

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बद्दी में लगा शिविर

दून के विधायक राम कुमार  चौधरी ने किया शिविर का शुभारंभ

बददी/सचिन बैंसल: दून  के विधायक राम कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आम लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निवारण सुनिश्चित करें। जिन पंचायतों के एनओसी लंबित है उन्हें  जल्द निपटाए।  यह बात विधायक ने तहसील कार्यालय बद्दी में आयोजित सुशासन सप्ताह - ‘प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से लोगों को घर द्वार पर बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का लगभग 200 लोगों ने अपने कार्य करवाए।

विधायक ने के समक्ष मानपुरा के प्रधान नाम देव, पट्टा प्रेम चंद, हरिपुर संडोली की प्रधान बेबी रानी, ढेला की प्रधान नीलम कुमारी बरोटीवाला के प्रधान हंसराज कैथ ने अपनी पंचायत की समस्याएं विधायाक के समक्ष रखी जिस पर विधायक ने मौके पर  अधिकारियों को इन समस्याओं को जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए। व्यापार मंडल के प्रधान संजीव कौशल ने बद्दी साई मार्ग पर रेहड़ी फड़ी की समस्या को उठाया जिस पर विधायक ने मौके पर डीएसपी प्रियंक गुप्ता को उचित कार्रवार्ई करने के निर्देश दिए गए। 

तहसीलदार राजेश कुमार जरयाल ने बताया कि शिविर के दौरान 63 विभिन्न प्रमाण पत्र और शपथ पत्र, 4 रजिस्ट्रेशन, 7 हलफनामा, 55 इंतकालात, 9 बुढ़ापा  पैंशन प्रार्थना पत्र, 10 परिवार रजिस्टर नकल, 02 मृत्यु प्रमाण पत्र, 20 आधार कार्ड, और 05 जमाबंदी नकल बनाए गए। शिविर में 09 शिकायत पत्र लोगों की ओर से प्रस्तुत किए गए जिन्हें सम्बन्धित विभागों को शीघ्र कार्रवाई के लिए भेजा गया। 

इस मौके पर नायब तहीसलादर गोपाल कृष्ण, अधीक्षक रणदीप ठाकुर, सहायक अभियंता दिगविजय, जल शक्ति विभाग अभियंता चमन लाल, लोनिवि के सहायक अभियंता मनीष कुमार, बीडीओ गौरव धीमान, डीेएसपी प्रियंक गुप्ता समेत विभिन्न विभागों को अधिकारी उपस्थित रहे।