भेष बदलकर लोगों के बीच पहुंचे सीएम, वीडियो वायरल

भेष बदलकर लोगों के बीच पहुंचे सीएम, वीडियो वायरल

पंचकूला: पुराने जमाने में राजा महाराजा भेष बदलकर अपनी प्रजा का दुख दर्द जानने पहुंचते थे। ऐसा ही कुछ नजारा पंचकूला में भी देखने को मिला। जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक साधारण नागरिक बनकर लोगों के बीच पहुंच गए। खाकी रंग की पेंट, कमीज और आधी बाजू की जैकेट, मुंह पर सफेद रंग का परना, आंखों पर चश्मा और सिर पर केसरी रंग की टोपी पहने एक व्यक्ति की वीडियो वायरल हो रही है।

यह वीडियो पंचकूला सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड की है जहां पर 24 अक्टूबर को देश के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन किया गया था। इस दौरान यह व्यक्ति शालीमार ग्राउंड में घूमता नजर आ रहा है। वीडियो में मोबाइल देखने का स्टाइल बिल्कुल मनोहर लाल की तरह दिखाई दे रहा था। एक जगह से पोपकार्न भी खरीदे। लोगों की बातें भी सुनी कि लोग क्या चर्चा कर रहे हैं।

वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो चर्चा होने लगी कि यह शख्स कोई और नहीं बल्कि प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल ही हैं। इसी बीच एक और फोटो सामने आई जिसमें मुख्यमंत्री निवास पर मनोहर लाल इस लुक में है जिस तरह की लुक शालीमार ग्राउंड में घूम रहे व्यक्ति की थी। जिसे पुष्टि हो गई कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही पंचकूला के शालीमार ग्राउंड में दशहरा समारोह के बहाने लोगों के बीच चल रहे माहौल और चर्चाओं के बारे में जानने के लिए पहुंचे थे।

जिस दिन दशहरा समारोह पंचकूला में था, उस दिन लगभग 1 लाख से अधिक लोग शालीमार ग्राउंड में एकत्रित थे। मुख्यमंत्री ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों के बीच जाने का मन बनाया। उन्होंने बिना सिक्योरिटी, बिना किसी प्रोटोकॉल को फोलो किए लोगों के बीच जाकर दशहरा देख पापकॉर्न खाए और लोगों की राय भी जान ली। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री लोगों की दुख तकलीफों को जानने के लिए पहुंचे थे और जल्द ही वह प्रदेश की जनता को कोई और नया तोहफा दे सकते हैं।