हाउस पार्टी में चली गोलियां, 2 छात्रों की मौत

हाउस पार्टी में चली गोलियां, 2 छात्रों की मौत

मिसीसिपी: अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना सामने आई है। दरअसल, अमेरिका के दक्षिणी मिसीसिपी में एक हाउस पार्टी में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। वहीं, इस हादसे में हाई स्कूल के 6 लोगों को गोली लगी है। जिसमें दो किशोरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय एक युवक ने पार्टी के दौरान गोलीबारी की।

कैमरन एवरेस्ट ब्रांड नामक युवक पर हत्या और गंभीर हमले का आरोप है। बे सेंट लुइस पुलिस प्रमुख टोबी श्वार्त्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुलिस ने गवाह और पीड़ित के बयानों के माध्यम से एकमात्र हमलावर के रूप में ब्रांड की पहचान की है। बे सेंट लुइस गल्फपोर्ट से 25 किलोमीटर पश्चिम में है।

हैनकॉक काउंटी के कोरोनर जेफ हेयर ने बताया कि मिसिसिपी गल्फ कोस्ट में गोलीबारी में दो किशोरों की मौत हो गई। हालांकि किशोरों की पहचान जाहिर नहीं की गई। श्वार्त्ज ने कहा कि ब्रांड को पास के क्रिश्चियन इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बे सेंट लुइस म्युनिसिपल कोर्ट के न्यायाधीश स्टीफन मैगियो ने ब्रांड को जमानत देने से इनकार कर दिया।

छह किशोरों को गोली लगी और कुछ को हेलीकॉप्टर द्वारा क्षेत्र के अस्पतालों में ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि न्यू ऑरलियन्स के एक अस्पताल में 18 वर्षीय और 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।