CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर बोर्ड ने नोटिफिकेशन किया जारी

CBSE की 10वीं-12वीं की परीक्षा को लेकर बोर्ड ने नोटिफिकेशन किया जारी

चंडीगढ़ः सीबीएसई से संबंधित स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू होंगी। हालांकि वार्षिक परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी, जो अप्रैल तक चलेंगी। बोर्ड ने परीक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से पहले-पहले समाप्त हो जाएंगी। बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर सकता है। विद्यार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

बोर्ड की ओर से जारी हिदायतों में स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी करने को कहा गया है। स्कूल इसके लिए आवश्यक लेबोरेटरियां तैयार करेंगे। इसके अलावा परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की सूची ऑनलाइन जांचनी होगी ताकि उनकी कैटेगरी सही की जा सके। इस बात को भी सुनिश्चित करना होगा कि पर्याप्त संख्या में प्रेक्टिकल आंसर बुक स्कूल में समय पर उपलब्ध हो जाएं। किसी भी तरह की सहायता के लिए स्कूल बोर्ड के रीजनल ऑफिस के साथ संपर्क कर सकते हैं।

इससे पहले बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दोनों की कक्षाओं के सैंपल पेपर जारी किए गए थे। ये सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं, 12वीं सब्जेक्ट वाइज उपलब्ध हैं। सैंपल पेपर को प्रैक्टिस करने से स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा 2024 में पूछे जाने वाले सवालों के पैटर्न, पेपर फॉर्मेट, सवालों के प्रकार आदि की जानकारी मिल सकती है। साथ ही इसे तय समय पर करने से बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिस भी होगी। विद्यार्थी इन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।