वर्धमान टैक्सटाईल कंपनी ने लगाया रक्तदान शिविर

वर्धमान टैक्सटाईल कंपनी ने लगाया रक्तदान शिविर

शिविर में 147 लोगों ने किया रक्तदान

बददी/ सचिन बैंसल : वर्धमान टैक्सटाईल कंपनी ने अपनी ओरो स्पिनिंग मिल इकाई में रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 147 लोगों ने रक्तदान किया। रोटली ब्लड  बैंक चंडीगढ की टीम ने रक्तदान एकत्र किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य प्रंबधक मुकेश सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान  बहुत बड़ा दान होता है। रक्त दान से बढ़ कर कोई मानव सेवा नहीं है। और एक स्वस्थ मनुष्य तीन माह के दौरान रक्तदान कर सकता है। उन्होंने रोटरी टीम का अभिनंदन किया। मुख्य प्रंबधक मोहन जांगड़ा ने शिविर में आये सभी कर्मचारियों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. रौली अग्रवाल ने कामगारों को रक्तदान से होने वाली फायदे भी बताए। 

शिविर में मुख्य महाप्रंबधक गुरमीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग पुरी, उपाध्यक्ष शेखर शर्मा, मुख्य प्रंबधक मोहन जांगड़ा, तरूण आरोड़ा, सुनील टांगरी, अभय सिंह यादव, पंकज सक्सेन, त्रिभुवन यादव, रीना कुमारी, सोलन पंवार, डॉ. अनिरूद्ध आर्य उपस्थित रहे।