अस्पतालों में लगेगी बायोमेट्रिक मशीन, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए निर्देश

अस्पतालों में लगेगी बायोमेट्रिक मशीन, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए निर्देश

हिसारः हरियाणा के अस्पतालों से अब स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी गैर-हाजिर नहीं रह पाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य के सभी सिविल अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में बायोमेट्रिक मशीनें लगानी अनिवार्य कर दी हैं। विज ने निर्देश दिए हैं कि जहां मशीनें नहीं हैं वहां तत्काल लगाई जाएं और जहां मशीनें खराब पड़ी हैं वह सही कराई जाएं।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार देर शाम चंडीगढ़ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की थी बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रदेश में संचालित की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं व व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों की डयूटी लगाएं और समय-समय पर औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक अस्पताल में नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें तथा जिन जिलों में प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं उन केंद्रों की जांच भी की जाए।

अस्पतालों में हाजिरी को लेकर सख्त रुप अपनाने के पीछे भी बड़ी वजह है। हाल ही में विज के द्वारा अस्पतालों के औचक निरीक्षण में कई अधिकारी कर्मचारी नदारद मिले थे, जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर से इसकी गोपनीय जांच कराई, जिसमें यह बात सामने आई कि अस्पतालों से कई अधिकारी कर्मचारी गायब रह रहे हैं। इसके बाद बायोमेट्रिक मशीन को लेकर विज ने फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्री विज इससे पहले हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू कर चुके हैं। नया ड्रेस कोड डॉक्टरों समेत टेक्नीशियन, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर, माली, फील्ड वर्कर आदि पर भी लागू किया गया है। ड्रेस कोड की अवहेलना पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दोषी को उस दिन गैरहाजिर माना जाएगा। किसी भी तरह की जींस, स्कर्ट, शॉर्ट्स और पलाजो भी ड्रेस का हिस्सा नहीं होंगे।