सड़क हादसा : बस पलटने से 33 यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर

सड़क हादसा : बस पलटने से 33 यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर

नई दिल्ली : प्रतापगढ़ जिले में देर रात मध्य प्रदेश के मंदसौर से आ रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लगभग 33 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और ट्रक और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती 3 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह बस मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से राजस्थान के प्रतापगढ़ की ओर आ रही थी। तेज रफ्तार बस हथूनिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया सूचना मिलने पर हथूनिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया।

टायर फटने से हुआ हादसा 

उन्होंने आगे बताया कि हालत गंभीर होने के चलते कुछ घायलों को एक ट्रक में जिला अस्पताल ले जाया गया बाद में 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची जिनमें बाकी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गयायहां सभी का इलाज चल रहा है हादसे में कुल 33 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही हैप्राथमिक जांच में हादसे का कारण बस के आगे का टायर फटना माना जा रहा है।