बड़ी खबर: देशभर में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

बड़ी खबर: देशभर में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता

लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने दिया  तोहफा

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। चुनाव से पहले देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल और डीजल 2 रुपए सस्ता किया गया है।

बताया जा रहा है डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। यह कटौती 15 मार्च 2024 की सुबह 6 बजे से लागू होगी। इस कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी आएगी। इसका मतलब है कि अब पेट्रोल और डीजल के लिए पहले से दो रुपए खर्च करने होंगे।

असल में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पेट्रोल और डीज़ल के दाम 2 रुपये कम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.