पंजाब सहित इन राज्यों में CBI का बड़ा एक्शन, 1.5 करोड़ रुपए किए जब्त, 4 को किया काबू

पंजाब सहित इन राज्यों में CBI का बड़ा एक्शन, 1.5 करोड़ रुपए किए जब्त, 4 को किया काबू
पंजाब सहित इन राज्यों में CBI का बड़ा एक्शन

नई दिल्लीः राजस्थान के राजसमंद जिले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। सीबीआई ने देशभर में करीब 105 लोकेशन पर रेड की जिनमें पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, असम में कार्रवाई चल रही है। राजस्थान में सीबीआई टीम ने साइबर फ्रॉड से जुड़े एक मामले में हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ नकद और भारी मात्रा में सोना जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक विदेशी एजेंसी इंटरपोल और एफबीआई की रिपोर्ट पर भारत में सीबीआई द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 

सीबीआई को इंटरपोल, एफबीआई, रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस और ऑस्ट्रेलियन फेडरल एजेंसी से साइबर क्राइम से जुड़े कुछ इनपुट मिले थे जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया। बता दें कि ऑपरेशन चक्र के तहत देश में कुल 105 जगहों पर छापेमारी की गई है जहां 87 जगहों पर सीबीआई और 27 अन्य जगहों पर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस ने रेड मारी जिसके बाद 300 से ज्यादा संदिग्धों को जांच के दायरे में रखा गया है।

वहीं पंजाब के कई जिलों के अलावा लुधियाना में भी रेड की गई। शहर के अलग-अलग करीब 10 इलाकों में सीबीआई ने छापेमारी कर 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि इसी दौरान आईटी के ऑफिस से कम्प्यूटर और अन्य सामान कब्जे में लिया है। लुधियाना के करीब 10 इलाकों में सीबीआई की टीम गई। सबसे पहले टीम दुगरी में स्थित फ्लैटों में एक व्यक्ति की तलाश में गई। इसके अलावा गिल रोड, पक्खोवाल रोड और अन्य इलाकों में भी सीबीआई की टीम गई जहां से 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल सीबीआई की इस रेड के बारे में कमिश्नरेट पुलिस ने चुप्पी साध रखी है।