बसोलीः नशे के कारोबारी को पंजाब से दबोचा

बसोलीः नशे के कारोबारी को पंजाब से दबोचा

अब ड्रग रैकेट का पूरा भंडाफोड़ कर सकती है ऊना पुलिस

ऊना /सुशील पंडित: ऊना के बसोली गांव में नकली और नशे की गोलियों का कारोबार करने वाला बलराम सिंह हिमाचल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम ने उसे पंजाब के कुराली कस्बे से गिरफ्तार किया। बता दें कि पिछले दिनों ऊना से 8 किमी दूर बसोली गांव में पुलिस और ड्रग विभाग की एक टीम को नकली और नशीली गोलियों का जखीरा मिला था। ज्यादातर गोलियों के पत्ते जला दिए गए थे और कुछ साबुत पत्ते ड्रग इंस्पेक्टर के हाथ लग गए थे। नशे का कारोबारी और आरोपी बलराम सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है लेकिन कई सालों से वह नकली और नशीली दवाओं का व्यापार कर रहा था। जिस दिन ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की थी उस दिन बलराम फरार होने में कामयाब हो गया था। लेकिन जांच टीम ने उसकी पत्नी मधुबाला को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया था। अब बलराम के मिल जाने के बाद पुलिस को पूरे नेटवर्क की जानकारी मिल जाएगी। जानकार बताते हैं कि बलराम ने नशीली गोलियों का कारोबार विदेशों तक फैला रखा था। वह चुपके से नशीली गोलियों को ब्रांडेड कंपनी के खाली पत्तों में भरकर करोड़ों का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने अभी तक बलराम और उसकी पत्नी मधुबाला के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। अब अदालत से रिमांड लेकर ऊना पुलिस इस पूरे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ कर सकती है।