बढेड़ा को-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रधान चुने अनिल कुमार 

बढेड़ा को-ऑपरेटिव सोसायटी के प्रधान चुने अनिल कुमार 

 ऊना/ सुशील पंडित: हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ती बढेड़ा को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर सोसायटी के चुनाव में अनिल कुमार को प्रधान चुना गया है। उपप्रधान के पद पर छोटू राम को नियुक्ति दी है। कमेटी में सात सदस्य भी लिए गए हैं। चुनावों के दौरान वार्ड नंबर एक में राकेश कुमार, वार्ड नंबर दो में राम लाल, वार्ड नंबर तीन में जीत सिंह, वार्ड नंबर चार में छोटू राम, वार्ड नंबर पांच में देशराज राणा, वार्ड नंबर छह में अनिल कुमार, वार्ड सात में नरेंद्र सिंह राणा, आठ में धर्मपाल, नौ वार्ड में रक्षा देवी विजयी घोषित हुए थे।

सचिव अनीता राणा ने बताया कि चुनाव रिटर्निंग अधिकारी उमेश कुमार शर्मा इंस्पेक्टर को ऑपरेटिव सोसायटी की अध्यक्षता में संपन्न हुए थे। अब कमेटी का गठन हो गया है। बता दें कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में बढेड़ा को-ऑपरेटिव सोसायटी क्षेत्र में विकास उपलब्धियों के लिए जानी जाती है। सोसायटी की विकास सक्रियता से प्रदेश का पहला हिमकैप्स संस्थान भी संचालित किया जा रहा है। वहीं सोसायटी द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य भी करवाए जाते हैं।