एयर इंडिया पर एक्शन, लगा 30 लाख रुपये का जुर्माना, पायलट का लाइसेंस सस्पेंड

एयर इंडिया पर एक्शन, लगा 30 लाख रुपये का जुर्माना, पायलट का लाइसेंस सस्पेंड

नई दिल्लीः एयर इंडिया की फ्लाइट में 26 नवंबर की रात सहयात्री द्वारा महिला पर पेशाब किए जाने के मामले में एअर इंडिया के सीईओ स्तर की इंटर्नल बैठक आयोजित की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया। इस मामले को लेकर डीजीसीए ने सख्ती से कार्रवाई की है। डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने पायलट का लाइसेंस भी तीन माह के लिए सस्पेंड कर दिया है।

एयर इंडिया के फ्लाइट सर्विसेस निदेशक पर भी 3 लाख का जुर्माना लगया गया है। बता दें कि बीते दिन एयर इंडिया ने शंकर मिश्रा को विमान में बैठने पर चार महीने का प्रतिबंधित कर दिया है। इससे पहले एअर इंडिया ने मिश्रा पर 30 दिनों का बैन लगाया था। आरोपी शंकर मिश्रा को 7 जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था।