जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत, CM ने दिया बड़ा ब्यान

जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत, CM ने दिया बड़ा ब्यान

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी जारी रहने की बात कही है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं। जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। सीएम नीतीश ने कहा, ”बिहार में जब शराबबंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही, जो शराब पियेगा वो मरेगा ही, इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा, मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें, जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें. शराबबंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है. बता दें कि जहरीली शराब से छपरा में 39 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और मौत का क्रम अब भी जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, जहरीली शराब से बीजेपी के शासित राज्यों में जहां मौत हो रही है उस पर वह कुछ नहीं बोलते हैं। बीजेपी वाले सच्चाई को लोगों तक जाने नहीं देते हैं। बीजेपी तीन चार महीने तक हमारे साथ थे तब उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं लगती थी। आज साथ नहीं हैं तो उन्हें दिक्कत लग रही है। विपक्ष भी अभियान चलाए कि शराब लोग ना पीये ओर सरकार का सहयोग करें।